Education at Shri Mahaveer Digamber Jain Mandir Pathshala
श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर पाठशाला में शिक्षा
श्रीमती डॉ. अचला जी सोगानी एवं अंजू जी जैन, काशीपुरा के समर्पित मार्गदर्शन में श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर की पाठशाला में प्रतिदिन 100 से अधिक बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है। यह पाठशाला बच्चों के नैतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास के लिए समर्पित है, जहाँ उन्हें जैन धर्म के सिद्धांतों, धार्मिक ग्रंथों, नैतिकता और संस्कारों की शिक्षा दी जाती है।
इन शिक्षकों के अथक प्रयासों के कारण, बच्चे यहाँ न केवल धार्मिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि अपने जीवन में अनुशासन, सहानुभूति और सेवा का महत्व भी समझ रहे हैं।